प्लास्टिक का इस्तेमाल पर पहले भी रोक लगाई गई है।इसके बावजूद भी लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। जिससे पर्यावरण पर भी बुरा असर पड़ रहा है। जिसके बाद अब सरकार ने भी बड़ा फैसला लिया है। केंद्र सरकार ने भारत को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने और पूरे देश में प्लास्टिक के कचरे और उनसे होने वाले खतरे को देखते हुए यह फैसला लिया है।
अगले साल 1 जुलाई 2022 से प्लास्टिक का नहीं होगा इस्तेमाल-
केंद्र सरकार ने ऐलान करते हुए कहा है कि पूरे देशभर में अगले साल 1 जुलाई 2022 से सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। जिस पर सरकार पूर्ण प्रतिबंध लगाएगी।
एक ड्राफ्ट अधिसूचना की जारी-
सरकार ने एक ड्राफ्ट अधिसूचना जारी करते हुए बताया है कि इस योजना से छोटे व्यापारी प्रभावित न हो इसके लिए 30 सितंबर से पॉलिथीन की थैलियों की मोटाई 50 माइक्रोन से बढ़ाकर 120 माइक्रोन करने की बात कही गई है।