पिछले महीने माल और सेवा कर राजस्व का संग्रहण एक लाख 45 हजार करोड़ रुपए से अधिक रहा। यह लगातार नौवां महीना है जब जीएसटी राजस्व संग्रहण एक लाख 40 हजार करोड़ रुपये से अधिक हुआ है।
जीएसटी संग्रहण पिछले वर्ष इसी अवधि की तुलना में 11 प्रतिशत अधिक
वित्त मंत्रालय ने कहा है कि इस वर्ष नवंबर में जीएसटी संग्रहण पिछले वर्ष इसी अवधि की तुलना में 11 प्रतिशत अधिक हुआ है। पिछले वर्ष नवंबर में एक लाख 31 हजार करोड़ रुपये से अधिक का जीएसटी संग्रहण हुआ था।
नवम्बर 2022 में राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को माल और सेवा कर क्षतिपूर्ति के रूप में 17 हजार करोड़ रूपये जारी किए
मंत्रालय ने बताया कि नवम्बर में केंद्रीय माल और सेवा कर के रूप में कुल पच्चीस हजार 6 सौ 81 करोड़ रूपये जबकि राज्य माल और सेवा कर के रूप में बत्तीस हजार 6 सौ 51 करोड़ रूपये एकत्र किए गए। एकीकृत वस्तु और सेवा कर-आई.जी.एस.टी. के रूप में 77 करोड़ रूपये से अधिक और उपकर के रूप में दस हजार करोड़ रूपये से अधिक जुटाए गए। केन्द्र ने नवम्बर 2022 में राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को माल और सेवा कर क्षतिपूर्ति के रूप में 17 हजार करोड़ रूपये जारी किए थे।