ट्रेनिंग के दौरान ग्वालियर की बेटी का उत्तराखंड में निधन, सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

ग्वालियर की बेटी का आइटीबीपी ट्रैनिंग के दाैरान निधन हो गया। बेटी का शव सैन्य सम्मान के साथ जब घर पहुंचा तो भारत माता की जय की गूंज दूर दूर तक सुनाई दे रही थी। हर कोई नम आंखें लिए बेटी को सलाम कर रहा था।

सैन्य सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

जानकारी के मुताबिक शिवकुमारी पुत्री राजाराम बाथम निवासी रामनिवास कालोनी ठाकुर बाबा रोड वार्ड क्रमांक 12 का चयन आइटीबीपी में हुआ था। इसके बाद शिवकुमारी ट्रैनिंग के लिए पैरामिलेट्री फोर्स (आइटीबीपी) 12 वीं बटालियन उत्तराखंड आई। ट्रेनिंग के दाैरान ही अचानक शिवकुमारी की तबियत बिगड़ गई। स्वजनाें काे स्वास्थ्य खराब हाेने की जानकारी मिल गई थी, लेकिन वह उत्तराखंड आते इसके पहले ही बेटी की माैत की सूचना स्वजनाें तक पहुंच गई। इसके बाद रविवार काे उत्तराखंड आइटीबीपी के जवान शिवकुमारी के शव काे सम्मानपूर्वक उसके घर ले गए। जिसके बाद बेटी काे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।