March 28, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: जल्द बड़े पर्दे पर नजर आएंगे उत्तराखंड के प्रभु भट्ट

 1,423 total views,  2 views today

ऋषिकेश: देवभूमि उत्तराखंड के कई कलाकार बालीवुड में अपनी प्रतिभा के बल पर नाम कमा चुके हैं। अब इनमें शामिल होने जा रहे हैं 10 वर्षीय प्रभु भट्ट। प्रभु भट्ट जल्द ही बधाई दो फिल्म में नजर आने वाले हैं। प्रभु भट्ट के पिता ऋषि राज भट्ट भी फिल्मों से जुड़े हैं। वह अभिनय के साथ साथ फिल्मों में राइटिंग का कार्य भी करते हैं। जबकि प्रभु भट्ट की मां नीलम गृहणी हैं।

कई फिल्मों में आए हैं नजर

प्रभु भट्ट इससे पहले रायफलमैन जसवंत सिंह के जीवन पर आधारित जेएसआर प्रोडक्शन की फिल्म ’72 आवर्स: मार्टियर हू नेवर डाइड’ में अभिनय कर चुके हैं। इस वर्ष उनकी दो फिल्म पद्मा सिद्धि फिल्मस के बैनर तले बनी ‘सौम्या गणेश’ और जंगली प्रोडक्शन की फिल्म ‘बधाई दो’ रिलीज होने वाली है। बधाई दो, बालीवुड फिल्म ‘बधाई हो’ का सीक्वल है। इस फिल्म में प्रभु भट्ट अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री भूमि पेडनेकर के भांजे का किरदार निभा रहे हैं। प्रभु ने जी-5 वेब सीरीज में भी बाल कलाकार के रूप में अभिनय किया है। हाल में ही एक चाकलेट कंपनी के चर्चित विज्ञापन में प्रभु भट्ट ने अपनी अदाकारी से सभी को मोहा है।