देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। ज्ञानवापी के सर्वे से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है।
सर्वे रिपोर्ट में मंदिर होने के 32 से ज्यादा प्रमाण मिलने की कहीं बात
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के वैज्ञानिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट से पता चला है कि मस्जिद पहले से मौजूद मंदिर के अवशेषों पर बनाई गई थी। टीम को ज्ञानवापी के सर्वे में 55 मूर्तियां मिलीं हैं। 15 शिवलिंग और अलग-अलग काल के 93 सिक्के भी मिले हैं। पत्थर की मूर्तियों के साथ ही अलग-अलग धातु, टेराकोटा सहित घरेलू इस्तेमाल की 259 सामग्रियां मिली हैं। सर्वे में मंदिर के प्रमाण के साथ ही विष्णु, मकर, कृष्ण, हनुमान, द्वारपाल, नंदी, पुरुष और मन्नत तीर्थ सहित अन्य विग्रह मिले हैं। मुगल काल, अंग्रेजी हुकूमत सहित अन्य समय काल के चिह्न मिले हैं। इसके साथ ही एक पत्थर ऐसा भी मिला है, जिस पर राम लिखा है।
बताया बड़ा हिंदू मंदिर
रिपोर्ट्स के मुताबिक एएसआई की 176 सदस्यीय टीम ने ज्ञानवापी परिसर का जो सर्वे किया था, उसकी रिपोर्ट सार्वजनिक हो चुकी है। रिपोर्ट में ज्ञानवापी को बड़ा हिंदू मंदिर बताया गया है। इसमें 32 अहम हिंदू स्थलों का जिक्र है। शिवलिंग के साथ नंदी, गणेश की मूर्तियां भी मिली हैं। एएसआई की रिपोर्ट कहती है कि हिंदू मंदिर के खंभों को थोड़ा बहुत बदलकर नए ढांचे के लिए इस्तेमाल किया गया है।
सौंपी रिपोर्ट
रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने वाराणसी के ज्ञानवापी मामले की सुनवाई कर रहे जिला न्यायाधीश को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। रिपोर्ट सार्वजनिक की गयी है। जीपीआर सर्वे पर ASI ने कहा है कि यहां पर एक बड़ा भव्य हिन्दू मंदिर था और ढांचे यानी मस्जिद के पहले एक बड़ा हिंदू मंदिर मौजूद था।