हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी महोदय नैनीताल के द्वारा जनपद नैनीताल में सट्टे की खाई बाड़ी करने वालों के विरुद्ध / नशे के तस्करों की गिरफ्तारी तथा वारंटियों की धर-पकड़ किये जाने हेतु समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस की कार्यवाही
एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में लगातार कार्यवाही की जा रही है। डी0सी0फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक लालकुआं के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में दिनांक- 05.05.2024 को फैजल पुत्र असलम निवासी संजय नगर बजरी कंपनी लालकुंआ नैनीताल को भगवती मंदिर स्थित उसकी दुकान से सट्टे की खाई बाडी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा अभियुक्त से सट्टे के 5200 रु मय सट्टा पर्ची बरामद हुई आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में धारा 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी टीम रहीं शामिल
1- हे0का0 त्रिलोक रौतेला
2- कांस्टेबल चंद्रशेखर मल्होत्रा
103 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ 01 महिला गिरफ्तार
थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में शांति/कानून व्यवस्था अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम करने हेतु चैकिंग के दौरान दिनांक- 05.05.2024 को गीता देवी पत्नी पप्पू निवासी वार्ड नम्बर 2 नई बस्ती लालकुआं नैनीताल को उसके घर से 103 पाउच अवैध कच्ची शराब खाम के साथ गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी टीम रहीं शामिल
1- उ0नि0 दीपक बिष्ट
2- का0 आनंद पूरी
3-का0 जितेंद्र बिष्ट
4-म0 का0 गीता कम्बोज
वारंटी गिरफ्तार
दि0 06.05.2024 को न्यायालय हल्द्वानी द्वारा जारी फौजदारी वाद संख्या- 39/17 धारा- 138 NI Act से संबंधित वारंटी अभियुक्त जीवन चंद्र पुत्र मोतीराम निवासी तुलारामपुर हल्दूचौड़ लालकुआं को हल्दूचौड़ क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। वारंटी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जा रहा है।
गिरफ्तारी टीम रहीं शामिल
1-उ0 नि0 वंदना चौहान
2- अ0उ0नि0 प्रेम बल्लभ जोशी
3- रि0कानि0 देव प्रकाश