हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का भव्य आयोजन इसी माह जनवरी से होने वाला है। इसके लिए खिलाड़ी पूरी तरह तैयार है।
होटलों में ठहरने की व्यवस्था
वहीं 38वें राष्ट्रीय खेल के लिए हल्द्वानी आने वाली ट्राइथलॉन की टीमों के लिए होटलों में रहने की व्यवस्था की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हल्द्वानी में 26 जनवरी से ट्राइथलॉन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसके लिए आज 24 जनवरी को सभी टीमें यहां पहुंच जाएंगी। जिसमें हल्द्वानी आने वाली ट्राइथलॉन की टीमें सात होटलों में ठहरेंगी। खिलाड़ियों के लिए 68 कमरे 8 दिनों के लिए बुक किए गए हैं। वहीं ट्राइथलॉन के ऑफीसियल्स के लिए दो होटलों में 32 कमरे बुक किए गए हैं। यह होटल रामपुर रोड और नैनीताल रोड में स्थित हैं। इसमें से 3 होटल पुरुष और 2 में महिला खिलाड़ी व टीम का स्टाफ रुकेगा।