हल्द्वानी: 38वें राष्ट्रीय खेलों में दिखेगी‌ उत्तराखंड की संस्कृति की झलक, सौंदर्यीकरण के साथ दिखेंगी खास कलाकृतियां

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में जल्द 38वें राष्ट्रीय खेलों का भव्य आयोजन होने वाला है। जिसको लेकर तैयारियां चल रही है।

जल्द होगा राष्ट्रीय खेलों का आयोजन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राष्ट्रीय खेलों से पहले हल्द्वानी में कुछ अनोखा दिखने वाला है। गेट वे ऑफ कुमाऊं यानी काठगोदाम में सड़क के दोनों ओर उत्तराखंड की संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। इसके साथ ही उत्तराखंड के वन्यजीव और साहसिक पर्यटन से जुड़ी कलाकृतियां भी आपको दिखेंगी।

किया जा रहा सौंदर्यीकरण का काम

रिपोर्ट्स के मुताबिक हल्द्वानी से लेकर गौलापार तक यह पहल की जा रही है। सड़क चौड़ीकरण के साथ-साथ चौराहों के सौंदर्यीकरण का काम तेजी से चल रहा है। दीवारों को भित्ती चित्र से सजाया जा रहा है। जिसे आकर्षित बनाया जा रहा है।