June 5, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

हल्द्वानी: जिंदा सांप को मुंह में रखकर चबाने लगा युवक, गिरफ्तार

 832 total views,  2 views today

हल्द्वानी से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है जिसे सुन कर शायद आप को भी थोड़े देर के लिए कुछ अजीब महसूस होगा। दरसल यहां एक युवक जिंदा सांप को मुंह में रखकर चबाने लगा। इस अमानवीय घटना का वीडियो तेज़ी से वायरल भी हो रहा है।

जानें पूरा मामला

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार को लालकुआं की नागिन कॉलोनी में अतिक्रमण ध्वस्त हो रहा था जिसमें आरोपी युवक कमलेश महतो का घर भी आ गया। आइस क्रीम का काउंटर लगाने वाले कमलेश ने अपनी दुकान के पास सांप देखा तो उसे झपटकर पकड़ लिया। जिसके बाद युवक ने जिंदा सांप को मुंह से काटकर खाना शुरू किया । शख्स ने सांप का मुंह तो थूक दिया लेकिन लोगों के उकसाने पर उसपर कोल्ड ड्रिंक डालकर चाटता दिखा। बताया जा रहा है युवक नशे में था जिसके चलते उसने ऐसी भयावह घटना को अंजाम दिया। इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल भी हो गया है।

युवक गिरफ्तार

जिसके बाद वन विभाग ने लालकुआं कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग और पुलिस हरकत में आए और बिहार मूल के इस शराबी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।