हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां दोस्त के कैंटर में घूमने गए युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई।
जांच में जुटी पुलिस-
जानकारी के अनुसार गुसाईंपुर मुखानी निवासी पेंटर गोपाल राम (24) बुधवार शाम चार बजे प्रेमपुर लोश्ज्ञानी निवासी दोस्त के साथ कैंटर में घूमने के लिए निकला था। मोहन राम ने बताया कि उसके भाई का दोस्त शाम साढ़े छह बजे शव लेकर घर आया था। तभी लामाचौड़ क्षेत्र में गाड़ी से उतरते समय एक कार ने गोपाल को टक्कर मार दी थी, जिससे उसकी मौैत हो गई। वही इस मामले में युवक के भाई ने हत्या का आरोप लगाते हुए मुखानी थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।