हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां के रहने वाले दिव्यांग अभिषेक लोहनी ने राष्ट्रीय पैरा टेबल टेनिस प्रतियोगिता में देश में बेहतर प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया है।
अभिषेक का बेहतर प्रदर्शन-
यह प्रतियोगिता टेबल टेनिस प्रमोशन एसोसिएशन के तत्वाधान में मध्यप्रदेश के इंदौर में 27 से लेकर 30 अप्रैल तक चली। इसमें उत्तराखंड के दो दिव्यांग युवाओं ने भाग लिया। जिसमें अभिषेक लोहनी ने प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय रैंकिंग में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। अभिषेक के माता-पिता हल्द्वानी के देवलचौड़ में चाय का ठेला लगाते हैं। जिससे घर की आजीविका चलती है। बेटे के प्रर्दशन से परिजन काफी खुश हैं।