हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां रोडवेज बस में मददगार बने एक व्यक्ति ने लाखों की जेवरात वाले बैग को चोरी कर लिया।
अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज-
इस संबंध में पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को बताया कि वह अपने पोते के साथ ट्रेन पर सवार होकर हल्द्वानी पहुंचा था। यहां से उसने अपने घर को जाने के लिए रोडवेज से बस पकड़ी। बस में भीड़ ज्यादा थी और इसी का फायदा उठाते हुए एक व्यक्ति ने मदद करने के नाम पर उससे बैग ले लिया और बस में ड्राइवर की सीट के पीछे रख दिया। पीड़ित ने बताया कि बस में भीड़ ज्यादा थी तो वह धक्के खाते-खाते बस के पिछले हिस्से तक पहुंच गया। इधर, बैग लेने वाला आरोपी कुछ दूर बाद बस से उतर गया। पीड़ित ने जब अपना बैग चेक किया तो उसमें जेवर का डिब्बा तो मिला, लेकिन लाखों के जेवर गायब थे। इस संबंध में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।