May 29, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: जिमनास्टिक एवं ताइक्वांडो की दो दिवसीय चैंपियनशिप संपन्न, इस काॅलेज ने जीता खिताब, जानें

 1,396 total views,  2 views today

हरिद्वार में दो‌ दिवसीय जिमनास्टिक एवं ताइक्वांडो चैंपियनशिप आयोजित की गई थी,जो‌ संपन्न हो गयी है। यह प्रतियोगिता देवभूमि हरिद्वार आर्यावर्त खेल महासंघ भारत की शाखा आर्यावर्त खेल संघ, उत्तराखंड तत्वावधान में आयोजित की गई।

प्रतियोगिता का आयोजन-

इस प्रतियोगिता में सेंट जॉर्जेस कॉलेज, मसूरी के खिलाड़ियों ने अंडर-17 के चैंपियनशिप का खिताब हासिल किया।‌वहीं गायत्री पब्लिक स्कूल, आगरा के खिलाड़ियों ने ओवरऑल चैंपियनशिप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल जीता। जबकि सीनियर वर्ग के मेंस एवं बालिका वर्ग में मुजफ्फरनगर के छात्रों का दबदबा रहा।