हल्द्वानी: हार्ट बीट कंट्रोल कर ब्रेन की सर्जरी, कुमाऊं में इस तरह का पहला ऑपरेशन..जानें

हल्द्वानी मे गंभीर हालत में साईं अस्पताल लाईं गई एक महिला की जटिल सर्जरी वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डॉ. अजय बजाज की देखरेख में की गई। सोमवार को महिला को डिस्चार्ज कर दिया।

महिला को ब्रेन एन्यूरिज्म की थी शिकायत:

रुद्रपुर निवासी रमेश महेता (70) गंभीर हालत में साईं हास्पिटल लायी गईं। उनके ब्रेन की सिर का सिटी एंजियोग्राफी की गई तो उनको ब्रेन एन्यूरिज्म की शिकायत मिली। जिसमें ब्रेन की नस वाल्व के पास फूल कर गुब्बारे नुमा बन जाती और फट जाती है। जिससे पूरे ब्रेन में रक्त फैल जाता है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत ऑपरेशन किया।

कुमाऊं में इस तरह का पहला ऑपरेशन :

कुमाऊं में हार्ट बीट कंट्रोल कर की ब्रेन सर्जरी का यह पहला केस है। यह ऑपरेशन सफल रहा, जिससे इस तरह की सर्जरी के लिए मरीजों को बाहर शहर नहीं जाना पड़ेगा।

डॉ.बजाज की देखरेख में किया गया ऑपरेशन:

ऑपरेशन के दौरान कुछ सेकेंड के लिए हृदय गति को भी रोका गया यह काम डॉ.बजाज की देखरेख में वरिष्ठ एनस्थिसिस्ट डॉ. भरत शर्मा ने किया।

बड़े शहरों में यह सर्जरी 4 गुना दामों में होती है:

डॉ.शर्मा ने बताया कि यह बहुत ही जटिल सर्जरी थी। साईं अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. मोहन सती ने बताया कि बड़े शहरों में यही सर्जरी यहां के मुकाबले 4 गुना दामों में होती। उन्होंने कहा कि डॉ. बजाज मरीजों में अपने काम के साथ साथ अपने व्यवहार के चलते काफी लोकप्रिय हो रहे हैं।