हल्द्वानी: देवरानी-जेठानी के बीच विवाद खत्म होते ही देवर ने किया भाभी पर धारदार हथियार से हमला

देवरानी-जेठानी के विवाद में देवर ने भाभी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी देवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

जानें पूरा मामला

देवरानी-जेठानी के विवाद में देवर ने भाभी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। पुलिस के मुताबिक इंदिरानगर निवासी रचना ने तहरीर सौंपी है। कहना है कि उसका पारिवारिक मामले में देवरानी के साथ विवाद हुआ था। मामूली बोलचाल के बाद विवाद खत्म हो गया था। आरोप लगाया कि शनिवार शाम वह खाना बना रही थी। इस बीच देवर तनवीर कमरे में घुसकर गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने मारपीट शुरू कर दी। कुछ देर बाद आरोपी ने धारदार हथियार से उनकी पीठ पर वार कर दिया। इससे वह लहूलुहान हो गई। उन्हें अस्पताल जाकर प्राथमिक उपचार कराना पड़ा।

देवर के आतंक से परिवार में भय का माहौल

कहना है कि देवर के आतंक से उनके परिवार में भय का माहौल है। एसओ नीरज भाकुनी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।