हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। राज्य आंदोलनकारियों, कृषकों, बागवानों,आम जन ने कहा है कि पहाड़ों में जो भी आए सामान्य नागरिक की हैसियत से आएं। उनका स्वागत होगा।
वीवीआईपी को पहाड़ आने से इस समय बचना चाहिए
कहा कि वीवीआईपी को पहाड़ आने से इस समय बचना चाहिए। वीवीआईपी मूवमेंट से मरीजों को घंटों जाम में फसंने से कई की जान चले जाती है, बागवानों के फल समय से मंडी नही आ पा रहे हैं, बच्चे स्कूल समय से नही जा पाते है। वीवीआईपी को समझना चाहिए उनके मूवमेंट व पुलिस प्रशासन के ताम झाम से आम जनता प्रभावित रहती है।
जाम से लोग हो रहें परेशान
राज्य आंदोलनकारी हुकम सिंह कुंवर ने कहा है वीवीआईपी मूवमेंट सैर सपाटे के लिए नहीं होना चाहिए। वीवीआईपी को जनता के हित में स्वतः ही वीवीआईपी मूवमेंट से बचना चाहिए। रामगढ़ के बागवान भूवन सिंह दर्मवाल ने कहा रामगढ़, मुक्तेश्वर, पहाड़ पानी,धारी आदि जगह से फल आ रहा है जाम के कारण समय से फल मंडी नही पहुंच पा रहा है। मनोज शर्मा ने कहा पूरे पहाड़ का एक ही रास्ता है मरीज जाम मैं फंस जाते है,समय से हॉस्पिटल न पहुंच पाने के कारण कभी जान भी चली जाती है। देवेंद्र मेर,केदार पलड़िया, पृथ्वी पाल रावत, राज्य आंदोलनकारी अनिता बर्गली,बालम सिंह बिष्ट,भुवन तिवारी ने भी यही बात कही।