हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। पहाड़ी आर्मी उत्तराखंड अपने अभियान की शुरूआत हो गई है।
इतने दिन चलेगी यात्रा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहाड़ी आर्मी उत्तराखंड 26 फरवरी से ‘पहाड़ी सशक्तिकरण अभियान की शुरूआत हुई है। यह अभियान पहाड़ बचाने और पर्वतीय समाज को मजबूत करने के लिए शुरू किया जा रहा है। इस यात्रा का शुभारंभ चम्पावत स्थित गोलज्यू मंदिर में संकल्प लेकर किया गया। यह यात्रा 26 फरवरी से 4 मार्च तक कुमाऊं मंडल के विभिन्न जिलों से होकर गुजरेगी। यह यात्रा लोहाघाट, पिथौरागढ़, मुवानी, थल, कांडा, बागेश्वर, गरुड़, कौसानी, सोमेश्वर, अल्मोड़ा, द्वाराहाट, चौखुटिया, मासी, भिकियासैंण, भतरौजखान से होते हुए 4 मार्च को नैनीताल, भवाली, भीमताल होकर वापस हल्द्वानी पहुंचेगी।
खास अभियान की शुरूआत
बताया गया है कि संगठन इस अभियान के जरिए सामाजिक, शैक्षिक, आर्थिक और सांस्कृतिक मोर्चों पर जागरूकता फैलाएगा। अभियान के 7 संकल्पों में पहाड़ी सांस्कृतिक पहचान की रक्षा, युवाओं के आर्थिक अधिकार, सशक्त भू-कानून, स्थानीय त्योहारों को सरकारी मान्यता, प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा, प्रशासनिक अनदेखी को रोकना और नशामुक्त उत्तराखंड बनाना शामिल है।