उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में अगले माह से विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है। इसके लिए तैयारियां चल रही है। व्यवस्थाओं का खास ध्यान दिया जा रहा है।
इतने चिकित्सकों की तैनाती
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार चारधाम यात्रा में कुमाऊं मंडल के करीब 44 डाक्टरों की तैनाती की गई है। जिसमे कई विशेषज्ञ चिकित्सक भी शामिल हैं। इसके अलावा पैरा मेडिकल स्टाफ भी तैनात किया जाएगा। अप्रैल से अगस्त आखिरी सप्ताह तक इन चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई जाएगी। ऐसे में कुमाऊं में स्वास्थ्य सेवाओं में असर देखने को मिल सकता है। मरीजों को डॉक्टरों के अभाव में काफी दिक्कतें उठानी पड़ सकती हैं।
आदेश जारी
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस संबंध में प्रभारी महानिदेशक सुनीता टम्टा की ओर से सूची जारी की गई है। इस जारी सूची के अनुसार चारधाम यात्रा में प्रदेश भर के अस्पतालों के 47 विशेषज्ञ और 140 सामान्य चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई है। इनको अप्रैल से 28 अगस्त तक चारधाम में अपनी सेवाएं देनी हैं।