प्रदेश में साइबर ठगी के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं अब साइबर ठगों ने एक व्यक्ति के एप डाउनलोड करने पर 12 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानें पूरा मामला
पुलिस को दी तहरीर में जेल रोड निवासी विजय सांगुडी ने बताया है कि उन्होंने एनी डेस्ट नाम से एक एप डाउनलोड किया था। इसके बाद एक धारावाहिक चैनल का एप डाउनलोड किया तो उनके खाते से कुल 12 लाख 13000 रुपये निकल गए। ठगी का एहसास होने पर उन्होंने पुलिस ने इसकी शिकायत की। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।