हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी में ‘पहल’ चाइल्ड थेरेपी एण्ड न्यूरो रिहैबिलिटेशन सेन्टर हल्द्वानी (वाक्वे मॉल के पास टेडी पुलिया नैनीताल रोड) हल्द्वानी में स्पेशल बच्चों ने रंगरंग कार्यक्रम पेश किए।
कार्यक्रम का आयोजन
जिसमें स्पेशल बच्चों वो अपनी सहभागिता निभाई। जिसका निर्देशन डॉ अनीता नयाल, (आक्यूपेशन) थेरेपिष्ट ने करवाया। जिसमें सेंटा ने बच्चों को उपहार भेंट किए, और केक कट करवाया। बच्चों ने सेंटा क्लास ड्रेस पहनी और मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस स्कूल में बच्चों को विशेष प्रकार को शिक्षा दी जाती है। जिससे बच्चे आगे चलकर समाज के साथ सामान्य जीवन जी सके ।