अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान जारी है।
पुलिस की कार्यवाही
इसी क्रम में थानाध्यक्ष भतरौजखान सुशील कुमार के नेतृत्व में आज दिनांक 27.03.2025 की तड़के भतरौजखान पुलिस टीम द्वारा चौड़ीघट्टी तिराहे पर चेकिंग के दौरान ब्रिजा कार संख्या- UP15-CY-4078 को चैक किया गया तो चालक राजेन्द्र सिंह व उसका साथी गौरव सैनी के कब्जे से 43.580 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद होने पर गिरफ्तार करते हुए, थाना भतरौजखान में अभियुक्त राजेन्द्र सिंह पुत्र लोकपाल सिंह निवासी दडियाल थाना टांडा रामपुर व गौरव सैनी पुत्र रघुवीर सैनी निवासी हल्दुवा लम्बरदारपुरी, रामनगर विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत एफ0आई0आर0 पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गई है। एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा पुलिस टीम को 5000 रुपये के नगद इनाम से पुरस्कृत किया गया। कीमत-10,89,500 रुपये है।
भतरौजखान पुलिस टीम रहीं शामिल
1-थानाध्यक्ष भतरौजखान सुशील कुमार
2-अपर उ0नि0 मोहन चन्द्रा
3-हेड कानि0 हरजिंदर सिंह
4-कानि0 जगदीश चंद्र