नैनीताल: घर में हुई जेवरात चोरी का खुलासा, 03 शातिर चोर‌ ऐसे आए पुलिस की गिरफ्त में

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल जिले में पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा किया है। बीते दिनांक 08/03/2025 को शिकायतकर्ता अजीम खान पुत्र वहीद खान निवासी देवला तल्ला पजाया कुँवरपुर चौराहा थाना काठगोदाम जनपद नैनीताल द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया गया कि दिनांक  06/03/2025 को वह अपने परिवार के साथ नबाबगंज बरेली गये थे।  दिनांक 08/03/2025 को घर वापस आए तो‌‌ देखा कि उक्त के घर का ताला टूटा है और घर के अन्दर का सामान बिखरा हुआ तथा अलमारी का ताला टूटा हुआ है अलमारी को खोलकर देखने पर अलमारी मे रखे सोने- चांदी के जेवर आदि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी करने के संबंध मे शिकायत दर्ज‌ कराई गयी। जिसमें एफ.आई.आर.न. 29/2025 धारा-305(।)/331(3)/317(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। जिसकी जांच उ0नि0 मनोज कुमार के सुपुर्द की गय़ी।

पुलिस की कार्यवाही

जिसके बाद इस घटना के खुलासे के सम्बन्ध में टीम गठित हुई। टीमो द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए घटना स्थल के आस पास एवं सम्भावित स्थानों पर लगे लगभग 100 सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया और लगातार दबिश/संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गयी। जिसके बाद दिनांक 27.03.2025 को 03 शातिर चोरों को देवला तल्ला पजाया कुंवरपुर चौराहा काठगोदाम से गिरफ्तार किया गया। जिन्होंने घर में रात में चोरी की घटना को अंजाम दिया। आभूषण चोरी कर रास्ते में पकड़े जाने के डर से सभी आभूषण गोलानदी के पास जंगल में गड्ढ़ा खोदकर दबा दिये थे। जब मामला शांत समझने पर उक्त अभि0 गणों द्वारा माल को निकालकर ले जा रहे थे पुलिस की गिरफ्त में आ गये। जिसमे देवेन्द्र थापा उर्फ़ राहुल थापा पुत्र लाल सिंह थापा निवासी करायल फूलचौड़ थाना हल्द्वानी जनपद उम्र 20 वर्ष, उज्जवल सिंह परगाई पुत्र नंदन सिंह परगाई निवासी जीतपुर नेगी प्रेम विहार थाना हल्द्वानी जनपद नैनीताल उम्र 22 वर्ष व संदीप कुमार पुत्र नन्द किशोर निवासी कृष्णा फार्म हाउस के सामने देवलचौड़ चौराहा हल्द्वानी जनपद नैनीताल उम्र 20 वर्ष है।

इनाम की घोषणा

एसएसपी नैनीताल ने पुलिस टीम के उत्साह वर्धन हेतु 2500 रुपए के इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

बरामदगी का विवरण

जेवर सोने का रानी हार 22 कैरट ,चौकर हार 22 कैरट , सोने की नथ 22 कैरेट , सोने के 2 अदद कान के टॉपस, चाँदी की पायल , चाँदी की नजरी , चाँदी का नोट , पैन कार्ड

पुलिस टीम रहीं शामिल

1-थानाध्यक्ष काठगोदाम दीपक सिह बिष्ट
2-उ0नि0 मनोज कुमार प्रभारी चौकी खेड़ा
3-उ0नि0 फिरोज आलम साईबर सैल
4-उ0नि0 अरुण सिह राणा प्रभारी चौकी दमुवाढुंगा
5-कानि0 भानू प्रताप काठगोदाम
6-कानि0 अशोक रावत काठगोदाम
7-कानि0  सुरेन्द्र सिह काठगोदाम
8-कानि0  प्रेम प्रकाश काठगोदाम
9-कानि0 टीका राम काठगोदाम
10-कानि0 अरविन्द बिष्ट सर्विलांस एसओजी