हल्द्वानी: कांग्रेस ने निकाली न्याय यात्रा, सौंपा एसडीएम को ज्ञापन, कहीं यह बात

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी में कांग्रेस की ओर से शनिवार को स्वराज आश्रम से एसडीएम कोर्ट तक न्याय यात्रा निकली।

निकाली गई न्याय यात्रा

जिसमें इसका नेतृत्व महिला कांग्रेस ने किया। यात्रा के बाद राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। इस मौके पर महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा कि हल्द्वानी के पास कैसीनो संचालित हो रहा था जहां बार बालाएं पकड़ी गईं थीं। पुलिस ने कैसीनो में छापा मारा, लेकिन कैसीनो के असली मालिकों के नाम नहीं खोले। विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में भी पुलिस का रवैया लचीला है। सबूत मिटाने के लिए गेस्ट हाउस पर बुल्डोजर चलाया गया था।

यह लोग रहें मौजूद

इस दौरान महानगर अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट, शोभा बिष्ट, विमला सांगुडी, राधा आर्य, मीमांशा आर्या, गीता बहुगुणा, भगवती बिष्ट, जया कर्नाटक, अलका आर्य, सविता गुरुरानी, रत्ना श्रीवास्तव, राधा चौधरी, मोनिका सती, कमला तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।