उत्तराखंड में बारिश का कहर, टनकपुर-पिथौरागढ़ हाईवे और भवाली हल्द्वानी हाइवे में वीरभट्टी पुल के समीप आया मलवा, आवाजाही बंद


उत्तराखंड में लगातार बारिश का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है। बीते रविवार से अभी तक लगातार बारिश हो रही है। प्रदेश की राजधानी देहरादून, हरिद्वार, चमोली, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा समेत कई जिलों में भारी बारिश ने लोगों के हाल बेहाल है।

अलर्ट मोड पर प्रशासन-

भारी बारिश के चलते नदी-नाले भी उफान पर हैं। वही चंपावत जिले के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के कारण सड़कों पर मलवा आने से टनकपुर-पिथौरागढ़ हाईवे घाट आवाजाही के लिए बंद है। साथ ही स्वाला से लेकर घाट तक 4 जगह मलवा आने की सूचना सामने आई है। पिथौरागढ़ में बारिश से तापमान में गिरावट के बाद हल्की बर्फबारी भी होने लगी है।वही रातभर हुई मूसलाधार बारिश के बाद सोमवार सुबह शहर के समीपवर्ती भवाली हल्द्वानी हाइवे में वीरभट्टी पुल के समीप भूस्खलन हो गया है। जिससे आवाजाही बाधित हुई है। वही प्रशासन ने टनकपुर ककराली गेट को भी बन्द कर दिया है। जिसके बाद से प्रशासन अलर्ट मोड पर है।