1,445 total views, 2 views today
17 अक़्टूबर यानि कल रविवार को ज़िला टेनिस संघ द्वारा एक लॉन टेनिस की प्रतियोगिता आयोजित करवायी गयी। इस प्रतियोगिता में केवल युगल Doubles श्रेणी की स्पर्धा हुई।
प्रतियोगिता में 12 वर्ष से लेकर 60 वर्ष के खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग-
सुबह प्रातः काल के मैच के पश्चात बारिश शुरू हो गयी थी लेकिन उसके बाद भी सभी खिलाड़ियों ने शानदार खेल भावनाओं का प्रदर्शन करते हुए अपने मैच खेले और प्रतियोगिता तो पूरा किया । इस प्रतियोगिता में 12 वर्ष से लेकर 60 वर्ष के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
रानीखेत क्लब में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह-
यह पुरस्कार वितरण समारोह रानीखेत क्लब में किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन उत्तराखंड टेनिस असोसीएशन के उपाध्यक्ष श्री सुमित गोयल द्वारा किया गया। वे विगत 30 वर्षों (३ दशकों) से अल्मोड़ा ज़िला तथा उत्तराखंड में टेनिस के प्रोत्साहन के लिए तत्पर हैं। इस पुरस्कार वितरण समारोह में सीओ सिटी तपेश कुमार, वसीम नवाब, दीपक गर्ग, गोविंद बिसट्ट आदि ने शिरकत की।
More Stories
अल्मोड़ा: जिलेभर में महा के प्रथम मंगलवार को होगा तहसील दिवस का आयोजन, जानें
उत्तराखंड: दहेज में नहीं दिए तीन लाख रूपए व बुलेट तो दे दिया तीन तलाक, जानें पूरा मामला
बागेश्वर: सीएमओ कार्यालय में गरजा महिला जन प्रतिनिधि संगठन, स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं के तत्काल निदान की उठाई मांग