हल्द्वानी: यहां निर्माणधीन मकान में पड़ा मिला अधेड़ का शव

यहां निर्माणाधीन मॉल के बेसमेंट में अधेड़ का शव मिलने से हड़कंप मच गया । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है । और उसके शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं ।

एसडीएम कोर्ट के सामने निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स में  मिला अर्धनग्न व्यक्ति का शव

जानकारी के अनुसार मंगलवार को हल्द्वानी में एसडीएम कोर्ट के सामने निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स में  एक व्यक्ति का शव मिला है । भोटिया पड़ाव चौकी इंचार्ज प्रकाश पोखरियाल ने बताया कि मृतक के शरीर पर केवल अंडरवियर था। पास में एक टीशर्ट, शराब की खाली बोतल, पानी की बोतल, गांजे के अंश, नशे के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला पेपर फॉल समेत अन्य चीजें बरामद हुईं हैं । उसके शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं ।

पहले भी दो लाशें मिल चुकी

वहीं बताया जा रहा है कि इस निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स में पहले भी दो लाशें मिल चुकी हैं । यह
निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स हल्द्वानी के एक जाने-माने बिल्डर का है । जो हमेशा से विवादों में रहा है ।