हल्द्वानी: एमबीपीजी कालेज में नशामुक्ति के लिए संचालित होगा डिग्री व डिप्लोमा कोर्स


देशभर में युवाओं में नशे की प्रवृत्ति बढ़ने लगी है, जिसको लेकर सरकार ने भी चिंता व्यक्त की है। ऐसे में उत्तराखंड में भी युवाओं में नशे की आदतें बढ़ रही है।

यहां खुलेगा कोर्स-

जिसके चलते हल्द्वानी के एमबीपीजी कालेज के एंटी ड्रग क्लब की ओर से कालेज में नशामुक्ति के लिए डिग्री व डिप्लोमा कोर्स संचालित किया जाएगा। जिसमें इस कोर्स के तहत प्रवेश के बाद छात्र-छात्राएं नशे से लोगों को दूर रखने के लिए काउंसलिंग कर सकेंगे।