March 27, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

हल्द्वानी: एमबीपीजी कालेज में नशामुक्ति के लिए संचालित होगा डिग्री व डिप्लोमा कोर्स

 4,970 total views,  12 views today


देशभर में युवाओं में नशे की प्रवृत्ति बढ़ने लगी है, जिसको लेकर सरकार ने भी चिंता व्यक्त की है। ऐसे में उत्तराखंड में भी युवाओं में नशे की आदतें बढ़ रही है।

यहां खुलेगा कोर्स-

जिसके चलते हल्द्वानी के एमबीपीजी कालेज के एंटी ड्रग क्लब की ओर से कालेज में नशामुक्ति के लिए डिग्री व डिप्लोमा कोर्स संचालित किया जाएगा। जिसमें इस कोर्स के तहत प्रवेश के बाद छात्र-छात्राएं नशे से लोगों को दूर रखने के लिए काउंसलिंग कर सकेंगे।