4,970 total views, 12 views today
देशभर में युवाओं में नशे की प्रवृत्ति बढ़ने लगी है, जिसको लेकर सरकार ने भी चिंता व्यक्त की है। ऐसे में उत्तराखंड में भी युवाओं में नशे की आदतें बढ़ रही है।
यहां खुलेगा कोर्स-
जिसके चलते हल्द्वानी के एमबीपीजी कालेज के एंटी ड्रग क्लब की ओर से कालेज में नशामुक्ति के लिए डिग्री व डिप्लोमा कोर्स संचालित किया जाएगा। जिसमें इस कोर्स के तहत प्रवेश के बाद छात्र-छात्राएं नशे से लोगों को दूर रखने के लिए काउंसलिंग कर सकेंगे।
More Stories
अल्मोड़ा: रेखा लोहनी पाण्डे ने हल्द्वानी डेली सर्विस पर टैक्सी चलाकर पेश की मिसाल, जनमानस से की ये अपील
अतीक अहमद को भारी सुरक्षा के बीच लाया जा रहा है प्रयागराज, रास्ते में चेकपोस्ट के पास पलटते पलटते बची वैन
अल्मोड़ा: घर से नाराज होकर चली गई थी युवती, पुलिस ने 02 घंटों के भीतर जंगल से सकुशल किया बरामद