हल्द्वानी: आज और कल इतने घंटे बंद रहेगी बिजली आपूर्ति, जानें वजह

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी में नैनीताल रोड पर खतरा बने पेड़ के कटान का कार्य होगा। साथ ही सड़क चौड़ीकरण के मद्देनजर विद्युतीकरण कार्य होगा।

दी यह जानकारी

जिस पर आज मंगलवार और बुधवार को छह घंटे बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। जानकारी के अनुसार इस संबंध में विद्युत वितरण खंड शहर के ईई प्रदीप कुमार ने बताया कि सुभाषनगर बिजलीघर से जुड़े आवास विकास, वैलेजली लॉज, शांतिनगर, बृज विहार, अंबिका विहार, रानीबाग उप संस्थान के इंदिरानगर काठगोदाम, नई बस्ती, नरीमन चौराहा, कॉलटैक्स और बुधवार को टीपीनगर बिजलीघर से जुड़े जोशी विहार, गणपति विहार, इंदिरानगर छोटी व बड़ी रोड, शनि बाजार, सती कॉलोनी व उजालानगर में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। यह बिजली आपूर्ति सुबह 10 से शाम चार बजे तक बंद रहेगी।