850 total views, 2 views today
मेहरा स्पोर्ट्स एकेडमी की ओर से सर्विसेज क्रिकेट प्रतियोगिता जारी है। शिक्षा विभाग और पर्यावरण इलेवन की टीमों के बीच सेमीफाइलन मुकाबला खेला गया। जिसमें शिक्षा विभाग की टीम ने जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई।
गुरुवार को शिक्षा विभाग और पर्यावरण इलेवन के मध्य खेला गया पहला सेमीफाइनल
अल्मोड़ा के हेमवंती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी शिक्षा विभाग की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 160 रन बनाये। जवाब में उतरी पर्यावरण इलेवन की टीम 16 ओवरों में अपने पूरे विकेट खोकर मात्र 114 रन ही बना सकी।
खेल प्रेमी रहे मौजूद
अंपायर की भूमिका विशाल कनवाल व मौलिक मेहरा ने निभाई। इस मौके पर आयोजक मंडल के कैलाश मेहरा, मनीष कांडपाल, आबिद अली खान, अजीत कार्की, राजू लटवाल, मनोज सनवाल, अंकित पांडे, पंकज बिष्ट, प्रकाश जोशी, इंद्र सिंह अल्मियां, महेंद्र सिंह बिष्ट, राजू लटवाल, नरेंद्र सिंह समेत कई खेल प्रेमी मौजूद रहे।
More Stories
सुबह की ताजा खबरें (30 मई 2023, मंगलवार), हिंदी पत्रकारिता दिवस
अल्मोड़ा: विभिन्न रोगों के उपचार के लिए भी कराया जा रहा है योगाभ्यास, योग विभाग ने की आमजनमानस से इस मुहिम से जुड़ने की अपील
14 साल की लड़की की मोबाइल के लिए सनक, टीचर ने छीना तो स्कूल में लगा दी आग, 20 लोगों की हुई मौत