हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। लालकुआँ में गुरूवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने छापेमारी की।
आधा दर्जन दुकानों में मिला एक्पायरी सामान
मिली जानकारी के अनुसार जिला अभिहित अधिकारी संजय कुमार सिंह एवं क्षेत्रीय खाद्य निरीक्षक कैलाश चन्द्र टम्टा के नेतृत्व में खाद्य विभाग की टीम ने नगर की आधा दर्जन दुकानों में छापेमारी की। जिसमें आधा दर्जन दुकानों में एक्सपायरी डेट का सामान एवं गंदगी पाए जाने पर नाराजगी जताई। साथ ही टीम ने हर्बल संसार मसाले हल्दूचौड़, दो मीट की दुकानों और सहित बिरयानी दुकानदार के चालान किए और हल्दूचौड़ की एक दुकान से खाद्य पदार्थ का सैंपल लिया।