हल्द्वानी: बीच सड़क कार में पूर्व रोडवेज कर्मचारी ने किया कुछ ऐसा, मच गया हड़कंप

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी कोतवाली थानाक्षेत्र के मंडी इलाके में रहने वाले सेवानिवृत्त रोडवेज कर्मचारी ने कोतवाली के बाहर आत्महत्या का प्रयास किया। जिससे आसपास हड़कंप मच गया।

आत्महत्या का प्रयास

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना बीते बुधवार की है। जब सेवानिवृत्त रोडवेज कर्मचारी मूर्ति स्वरूप ने कोतवाली के बाहर ही बीच सड़क पर कीटनाशक खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। उस समय वह अपनी कार में थे। राहगीर युवक की सूचना पर तुंरन्त कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और कार से व्यक्ति को बाहर निकाला। इसके बाद उपचार के लिए तत्काल बेस अस्पताल भेजा। जिसके बाद परिजनों को भी सूचना दी गई।