हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी के गोरापड़ाव में आग कार शोरूम की पार्किंग में पहुंच गई और पार्किंग में खड़े तीन वाहन जलकर गये।
शोरूम तक पंहुची आग
मिली जानकारी के अनुसार आज मंगलवार को एक व्यक्ति ने अपने घर के पास कूड़ा जलाने के लिए आग जलाई। यह आग दीवार के नीचे बनाए ड्रेनेज हाल के रास्ते शोरूम की पार्किंग में पहुंच गई और सूखी घास को जलाते हुए तीनों कारों को अपनी चपेट में ले लिया। गनीमत रही आग कार शोरूम में नहीं पहुंची। सूचना पर टीम पंहुची। जिसके बाद दमकल टीम ने आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि आग से शोरूम स्वामी को लाखों का नुकसान हुआ है।