हल्द्वानी: घास काटने गयी महिला पर गुलदार ने किया हमला, मौत

हल्द्वानी: यहां जंगल में घास काटने गयी महिला पर गुलदार ने  हमला कर दिया । गुलदार के हमले में महिला की मौत हो गयी ।

घास काटने गयी महिला पर गुलदार का हमला

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार को काठगोदाम ब्यूराखाम निवासी सती चंद्र सनवाल की 48 वर्षीय पत्नी नंदी सनवाल गुरूवार की सुबह जंगल में घास काटने गयी थी ।  तभी गुलदार ने नंदी पर हमला कर दिया । और महिलाओं ने जब नंदी को आवाज लगाई तो कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। इसके बाद गांव वालों और परिवार के सदस्यों ने तलाश शुरू की। बाद में नंदी का क्षतविक्षत शव जंगल में पड़ा मिला।

मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही काठगोदाम पुलिस व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची । और घटना का जायजा लिया । पुलिस ने महिला का शव पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । वहीँ  डीएफओ चंद्रशेखर जोशी का कहना है कि क्षेत्र में सुरक्षा के लिए आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं ।