उत्तराखंड राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में गुलदार का आतंक बढ़ता जा रहा है। इसके साथ ही अब शहरों में भी गुलदार अपनी दस्तक देने लगे हैं। एक ऐसा ही मामला हल्द्वानी से सामने आया है।
गुलदार का विडियो वायरल-
बताया जा रहा है कि आनंदपुर ग्रामसभा के धनपुरी गांव के गेहूं के खेतों में गुलदार घुस गया। जिस पर ग्रामीणो मौके पर जुटने शुरू हो गए। लोगों से घिरा देख गुलदार यहां से वहां भागने लगा। इस दौरान उसने दो लोगों को घायल भी किया। गुलदार को भगाने के लिए खेतों में जेसीबी मशीन तक लगा दी लेकिन गुलदार हाथ नहीं आया। उधर लोगों को देख गुलदार खेत से निकल कर सड़क पार करने लगा। गुलदार को पास आता देख वहां खड़े लोगों ने दौड़ लगा दी। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। ग्राम प्रधान कुंदन बोरा ने कहा कि पिछले कई महीनों से आनंदपुर ग्रामसभा में गुलदार का आतंक है। वन विभाग की टीम शिकायत के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है। वहीं मौके पर पहुंची रेंजर तनुजा ने बताया कि वन विभाग की टीम गुलदार को रेस्क्यू करने में जुटी हुई है।
देखें वीडियो