1,600 total views, 4 views today
दिनांक 18 से 21 नवम्बर तक यूगान्डा में आयोजित यूगान्डा पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल 2021 रुद्रपुर, उत्तराखंड के मनोज सरकार ने शानदार प्रदर्शन किया। जिसमें मनोज ने एकल में स्वर्ण पदक व युगल में रजत पदक जीत लिया।
मनोज सरकार ने जीता स्वर्ण पदक-
उत्तराँचल स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव बी एस मनकोटी ने बताया कि पैरा ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता मनोज सरकार ने पैरा बैडमिंटन के एस एल -3 केटेगरी के एकल में टोक्यो पैरा ओलिंपिक के स्वर्ण पदक विजेता भारत के ही प्रमोद भगत को सीधे सेटों में 21-19 व 21-16 से हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया।
मनोज की जोड़ी को मिला रजत पदक-
युगल वर्ग में मनोज सरकार व प्रमोद भगत की जोड़ी अपने ही देश की जोड़ी अरवाज व दीप राजन से 21-10, 20-22 व 15 -21 के कड़े संघर्ष में हार गई। मनोज की जोड़ी को रजत पदक प्राप्त हुआ।
यह है अगला लक्ष्य-
अर्जुन अवार्डी मनोज सरकार का कहना है कि उनका अगला लक्ष्य 2024 पैरा ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीतना है। अपनी सफलता का श्रेय मनोज सरकार पैरा बैडमिंटन के नेशनल कोच गौरव खन्ना को देते हैं।
दी बधाईयाँ-
मनोज सरकार के शानदार प्रदर्शन पर उत्तराँचल स्टेट बैडमिंटन संघ के चीफ पैटर्न अशोक कुमार समेत समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार, खेल प्रेमिओं व खिलाड़ियों ने बधाई प्रेषित की।
More Stories
नैनीताल: IG कुमाऊं व एसएसपी नैनीताल ने G-20 Summit में लगे पुलिस बल को किया ब्रीफ
काॅस्मेटिक कंपनी L’oreal पर दर्ज हुए 57 मुकदमें, लगें यह आरोप
अल्मोड़ा: आज अल्मोड़ा आ रहें हैं भगत सिंह कोश्यारी