हल्द्वानी से जुड़ी खबर है। चम्बलपुल-चौफुला मार्ग पर बिठौरिया निवासी महिला की मौत के मामले में पुलिस कारणों की जांच करेगी। जांच का जिम्मा सीओ को सौंपा गया है।
स्थानीय लोगों ने एसएसपी से की मुलाकात
मंगलवार को स्थानीय लोगों ने एसएसपी पंकज भट्ट से मुलाकात की। मन्नू गोस्वामी ने कहा कि लोग सड़क सुधारने को लेकर कई बार शिकायत की गई है। इसके बाद भी जिम्मेदार विभाग लापरवाह बने रहे। नतीजा रहा कि जानकी देवी को जान गंवानी पड़ी। आरोप लगाया कि विभागों में कोई सुनवाई नहीं होती है।
जिम्मेदार विभागों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग
उन्होंने जिम्मेदार विभागों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। एसएसपी ने बताया कि जांच सीओ भूपेंद्र धौनी को सौंपी गई है। लापरवाही मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।