June 25, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

हल्द्वानी: आईटीबीपी जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पेड़ से लटका मिला शव

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी में गौला रेंज के जंगल में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। जिसकी पहचान आईटीबीपी के जवान के रूप में हुई है।

जांच में जुटी पुलिस

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना बीते कल गुरूवार दोपहर की है। जब वन कर्मियों ने हल्दूचौड़ दौलिया के गांव के पास हिरण बाबा मंदिर के पीछे एक पेड़ की टहनी पर युवक का शव लटका देखा। मृतक की शिनाख्त आईटीबीपी जवान चंदन कुमार (32) पुत्र किशन राम मूल निवासी गणाई गंगोली जिला पिथौरागढ़ के रूप में हुई। जो 34 वी वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल कैंप हल्दूचौड़ में तैनात था। आगे की जांच की जा रही है।