उत्तराखंड : हॉकी खिलाड़ी वंदना को मिलेगा तीलू रौतेली पुरूस्कार, 25 लाख का इनाम देगी सरकार

उत्तराखंड : टोक्यो ओलंपिक में  भारतीय हॉकी टीम में शानदार प्रदर्शन करने वाली उत्तराखंड की बेटी वंदना कटारिया को सरकार ने तीलू रौतेली पुरूस्कार देने का ऐलान किया है । इसी के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वंदना को  25 लाख रूपये देने की भी घोषणा की है । यह पुरूस्कार 8 अगस्त को दिया जाएगा ।

22 महिलाओं को किया जाएगा तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित

इसी के साथ विभिन्न क्षेत्रों में उत्क़ृष्ट कार्य करने वाली 21 अन्य महिलाओं को भी वीरांगना तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा ।  पुरस्कार के तहत राज्य सरकार प्रशस्ति पत्र और 21 हजार रुपये की नगद राशि दी जाती थी इस बार इसमें दस हजार रुपये की बढ़ोत्तरी कर 31 हजार रुपये कर दी गयी है ।

अल्मोड़ा से इन्हें मिलेगा पुरूस्कार

वंदना कटारिया के अलावा इस बार अल्मोड़ा से कनिका भंडारी ओर भावना शर्मा  को तीलू रौतेली पुरूस्कार दिया जाएगा । इसके अलावा  डा. राजकुमारी भंडारी चौहान, श्यामा देवी, अनुराधा वालिया, डा. कंचन नेगी, उत्तरकाशी से पर्वतारोही रीना रावत, चमेाली से चंद्रकला तिवारी, यूएसनगर से नमिता गुप्ता, बिंदुवासिनी, उमा जोशी, बागेश्वर से रूचि कालाकोटी, ममता मेहरा, पौडी से अंजना रावत, नैनीताल से पार्वती किरौला पिथौरागढ़ से बबीता पुनेठा, दीपिका बोहरा, दीपिका चुफाल, रेखा जोशी, चम्पावत से रेनू गडकोटी व टिहरी से पूनम डोभाल को पुरूस्कार दिया जाएगा ।