3,612 total views, 2 views today
उत्तराखंड : केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने केन्द्रीय सड़क अवस्थापन निधि के अन्तर्गत 615.48 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 42 सड़कों और पुलों के प्रस्तावों को स्वीकृति दे दी है । यह बात शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने एक प्रेस कांफ्रेंस के जरिए बताई । योजना की स्वीकृति मिलने पर उत्तराखंड मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया ।
अब तक 1124 करोड़ रुपए की स्वीकृति
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि इस साल 615 करोड़ के प्रस्तावों को मंजूरी मिली है । जबकि 17 वर्षों में राज्य को केवल 614 करोड़ रुपये के कार्यों की स्वीकृतियां ही मिल पाई थी । उन्होंने आगे बताया कि अकेले केंद्रीय सड़क निधि के अन्तर्गत अब तक वर्तमान सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल में 1124 करोड़ रुपए की स्वीकृतियां मिल गयी है ।
सड़कों की स्थिति में सुधार
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र के इस सहयोग से सड़क निर्माण सेतु निर्माण के कार्य आसानी से क्रियान्वित होगें तथा मार्ग आम जनमानस के आवागमन हेतु सुलभ एवं आरामदायक होगे । सड़क मार्गों में जाम की स्थिति में सुधार होगा तथा यातायात सुलभ एवं आरामदेय होगा ।
More Stories
सुबह की ताजा खबरें (14 अगस्त, विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस)
उत्तराखंड: यूकेएसएससी पेपर लीक मामले में जिला पंचायत सदस्य गिरफ्तार
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (13 अगस्त, शनिवार, भाद्रपद, कृष्ण पक्ष, द्वितीया, वि. सं. 2079)