हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने सोमवार को कलसिया पुल का निरीक्षण किया। साथ ही कार्यदायी संस्था एनएच की गतिविधियों की जानकारी ली।
यातायात सुचारू करने के लिए 12 अप्रैल की डेडलाइन दी-
इसके अलावा कुमांऊ कमिश्नर दीपक रावत ने एचएच के अधिकारियों को यातायात सुचारू करने के लिए 12 अप्रैल तक की डेडलाइन दी है। उन्होंने 12 अप्रैल तक हर हाल में क्षतिग्रस्त पुल का कार्य किए जाने और गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान देने के अहम निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।