April 19, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: 4.45 ग्राम स्मैक के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

चंपावत: दिनांक 03/10/2021 को जनपद चम्पावत के थाना बनबसा क्षेत्रान्तर्गत पुलिस टीम द्वारा  ग्राम बमनपुरी  से अभियुक्त आशीष राणा पुत्र फकीर सिंह राणा, उम्र- 20 वर्ष, निवासी ग्राम बमनपुरी,  थाना बनबसा जनपद चंपावत  के कब्जे से 4.25 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

पहले भी जा चुका है जेल

अभियुक्त आशीष राणा माह फरवारी 2021 में थाना बनबसा में पंजीकृत FIR NO-07/21 अन्तर्गत धारा 379/411 भादवि ( मोटर साइकिल चोरी की घटना) में भी जेल भेजा जा चुका है जो कि वर्तमान में पैरोल पर छुटा था।

पुलिस टीम –

उ0नि0 नवल किशोर , कानि0 मंजीत सिंह,
कानि0 प्रवीण गोस्वामी शामिल रहे ।