उत्तराखंड: किशोरी से पहले फेसबुक के जरिये की दोस्ती, बहला फुसला कर गाँव ले जा कर छः दिनों तक किया दुष्कर्म

उत्तराखंड में दुष्कर्म के मामलें निरन्तर बढ़ते जा रहे हैं । अब खबर देहरादून से आ रही है जहां एक युवक ने पहले फेसबुक के जरिये किशोरी से दोस्ती की और फिर उसे बहला- फुसला के  उसके साथ दुष्कर्म किया ।

यह था मामला

27 सितम्बर को एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी । जिसके चलते अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया गया । व्यक्ति पर आरोप था कि उसने पहले फेसबुक पर  किशोरी से दोस्ती की फिर किशोरी को बहला – फुसला कर अपने गाँव ले गया । और छः दिनों तक उसके साथ दुष्कर्म किया ।थानाध्यक्ष राजपुर मोहन सिंह ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया जब उसकी कॉल डिटेल को खंगाला गया तो पता चला कि किशोरी की बाखंड चौबट्टाखाल, पौड़ी गढ़वाल निवासी संतोष कुमार से बातचीत होती थी। पुलिस ने जब संतोष के बारे में उसके घर से जानकारी जुटाई तो पता लगा कि वह हरिद्वार में नौकरी करता है।

शनिवार को राजपुर थाना पुलिस ने युवक को जाखन से किया गिरफ्तार

पुलिस को जब जानकारी मिली की आरोपी युवक जाखन आया है । तो इस दौरान पुलिस ने किशोरी को बरामद कर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया । किशोरी ने बताया कि आरोपित उसे अपने गांव ले गया, और उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने संतोष कुमार के खिलाफ पोक्सो के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए उसे कोर्ट में पेश किया । जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।