एक्सिस बैंक में कार्यरत संविदा कर्मी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी । जिसके बाद स्थानीय लोगों ने युवक को एसटीएच में भर्ती कराया । जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
परिवार में कोहराम
हल्द्वानी में शुक्रवार देर शाम एक्सिस बैंक के संविदा कर्मी को लालकुआं क्षेत्र के शमशान घाट के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने घायल को गंभीर हालत में हल्द्वानी हायर सेंटर में भर्ती कराया । जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । मृतक की पहचान जवाहर नगर(शांतिपुरी) ऊधमसिंह नगर निवासी देवेंद्र सिंह (32) पुत्र मोहन सिंह बोरा के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि देवेंद्र रोजाना जवाहर नगर से हल्द्वानी ड्यूटी पर जाता था । इधर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।वहीं युवक की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मच गया है ।