हल्द्वानी: मेडिकल कॉलेज में जल्द होंगी एमएससी नर्सिंग की कक्षाएं, सामने आया यह अपडेट

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी में राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में एमएससी नर्सिंग की कक्षाएं जल्द संचालित की जाएंगी।

अगस्त से शुरू होंगी कक्षाएं

जानकारी के अनुसार यह कक्षाएं अगस्त में शुरू होंगी। बीते दिनों इस संबंध में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एमएससी नर्सिंग की 25 सीटों पर अगस्त से भर्ती होगी। इनमें मेडिकल सर्जिकल की 5, कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग की 5, मेंटल हेल्थ नर्सिंग की 5, चाइल्ड हेल्थ नर्सिंग की 5, और ऑब्स एंड गायनी की 5 सीटें होंगी। इस संबंध में चिकित्सा शिक्षा सचिव डॉ.आर राजेश कुमार ने आदेश जारी किए हैं।