हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। आए दिन ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हल्द्वानी से सामने आया है।
जानें पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार तेलंगाना में कंपनी चलाने वाले एक ठग ने हल्द्वानी के व्यापारी को स्टॉकिस्ट बनाने का झांसा देकर 11 लाख रुपये ठग लिए हैं। पुलिस के मुताबिक कुसुमखेड़ा में शिव शक्ति एंटरप्राइजेज नाम से फर्म चलाने वाले शुभम वर्मा ने एसएसपी को दिए पत्र में कहा है कि वर्ष 2020 में चेरलापल्ली मलकजगिरि तेलंगाना की एम/एस एसएसएस फूड्स कंपनी ने उन्हें कारोबार का ऑफर दिया। वर्ष 2021 में प्रवीण कुमार ने बातचीत के बाद उन्हें हल्द्वानी का सुपर स्टॉकिस्ट नियुक्त कर कार्य शुरू कर दिया गया। अगस्त में कंपनी की ओर से हल्द्वानी में कारोबार बंद कर दिया गया। कंपनी के पास उनका 7.16 लाख रुपये भुगतान और 2.70 रुपये का माल शेष रह गया। कंपनी के कहना पर उन्होंने 2.70 लाख रुपये का माल भी वापस कर दिया, लेकिन आज तक उन्हें सभी मद जोड़कर 11.01 लाख रुपये की धनराशि नहीं लौटाई गई है।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
इस संबंध में पीड़ित की ओर से एसएसपी को शिकायती पत्र दिए जाने के बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित ने बताया कि वह मानसिक रूप से परेशान हैं।