हल्द्वानी: बैंक से लिया लोन और कार रखी बंधक, अब कार बेचकर हो‌ गया फरार, खरीददार हुआ परेशान

हल्द्वानी से जुड़ी खबर है। यहां एक व्यक्ति अपनी बंधक कार बेचकर फरार हो गया। जिससे बैंक को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।

बैंक में रखी बंधक कार बेचकर आरोपी फरार

मिली जानकारी के अनुसार बैंक कर्मचारियों ने बताया कि मोटाहल्दू निवासी एक व्यक्ति ने नैनीताल बैंक से 14.50 लाख रुपये का ऋण लिया था। इसके बदले उसने अपनी कार बैंक में बंधक रखी थी। इसके बाद से आरोपी ने बैंक में किस्त जमा नहीं की। जिसके बाद बैंक की ओर से नोटिस भेजने के बाद भी आरोपी ने रुपये जमा नहीं किए। वहीं व्यक्ति अब कार बेचकर फरार हो गया।

बैंक को मिली कार, तो‌ खरीददार ने देने से किया इंकार

जिसके बाद अब यह मामला कोतवाली पंहुचा है। वहीं बैंक कर्मी कार की तलाश में जुट गए। इस बीच सोमवार को उन्हें बंधक कार मिल गई। लेकिन कार चालक का कहना था कि यह कार उसने 14 लाख रुपये में खरीदी है, लेकिन अब तक ट्रांसफर नहीं हुई है। डीएम के निर्देश के बाद बैंक ने कार को जब्त करने की कार्रवाई की तो खरीदार नाराज हो गया। मामला कोतवाली पहुंचा, यहां बमुश्किल खरीदार को समझाया जा सका।