May 30, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: पुलिस ने पर्यटन सीजन के दृष्टिगत पर्यटकों एवं आमजन की सुविधा हेतु PAID पार्किंग के अतिरिक्त चिन्हित किये पार्किंग स्थल

 2,440 total views,  2 views today

पुलिस उपाधीक्षक यातायात सुश्री ओशीन जोशी ने पर्यटन सीजन के दृष्टिगत नगर क्षेत्रान्तर्गत जाम की समस्या, एवं पार्किंग स्थलों को चिन्हित करने हेतु प्रभारी यातायात को निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक यातायात गणेश सिंह हरड़िया, उ0नि0 श्वेता नेगी द्वारा नगर क्षेत्रान्तर्गत पेड पार्किंग स्थलों के अतिरिक्त 08 पार्किंग स्थलों को चिन्हित किया गया है।  पर्यटक एवं आमजन इन पार्किंग स्थलों पर अपना वाहन खड़ा कर सकते है। जिससे नगर में जाम की समस्या से निजात मिले एंव नगर में यातायात व्यवस्था सुचारु रुप से बनी रहे ।

इन पार्किंग स्थलों पर अपना वाहन खड़ा कर सकते है

1- दुपहिया वाहनों हेतु चौघानपाटा
2- अस्थाई पार्किंग थपलिया लिंक रोड
3- टैक्सी स्टैण्ड नियर पीपल के पेड़ के पास
4- ट्रक पार्किंग शिखर होटल के पास
5- दुपहिया वाहन वन साईड एलआरसाह रोड।
6- करबला तिराहे के पास
7- बेस तिराहा पार्किंग स्थल
8- सिकुड़ा बैण्ड धारानौला के पास