आज दिनांक 29.04.2022 को प्रभारी निरीक्षक जगदीश ढकरियाल द्वारा मय पुलिस टीम के मु0अ0सं0 10/2022 धारा 2/3 गैगस्टर अधि0 से सम्बन्धित 5000/- रुपये का ईनामी अपराधी हर्ष वर्धन सिहं धानिक उर्फ हर्षु पुत्र सोबन सिहं निवासी BSNL कार्यालय के पास तहसील रोड बागेश्वर थाना बागेश्वर उम्र 28 वर्ष को उसके घर से दौराने दबिश गिरफ्तार किया गया ।
काफी समय से फरार था अभियुक्त
अभियुक्त काफी समय से फरार था और अपनी गिरफ्तारी से बचने का प्रयास कर रहा था ।
पुलिस टीम का विवरण-
1.SHO जे0एस0ढकरियाल।
2.कानि0 ना0पु0 सुनील बहुगुणा।
3.कानि0 ना0पु0 नरेन्द्र गोस्वामी।
More Stories
इतने तेजस विमान और 156 प्रचंड लड़ाकू हेलीकॉप्टरों की खरीद को मंजूरी, इतनी है कीमत
अल्मोड़ा: पुलिस ने राजकीय इन्टर कॉलेज चौड़ा अनुली में लगाई जागरूकता क्लास, दी विभिन्न विषयों पर जानकारी
उत्तराखंड: केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में हुई बर्फबारी, बड़ी ठंड