पुलिस द्वारा सभी जिलों में लगातार नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कपकोट में थाना कपकोट पुलिस व एसओजी की टीम ने एक वक्ति को दुकान में शराब पिलाते, बेचते तथा लाखों की नगदी के साथ गिरफ्तार किया है।
नकदी और शराब के साथ युवक गिरफ्तार-
थानाध्यक्ष प्रताप नगरकोटी ने बताया कि पुलिस गुरुवार की देर शाम गश्त कर रही थी। इसी दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली की भयूं में जमन सिंह पुत्र साधो सिंह अपनी दुकान में शराब परोस रहा है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। (कपकोट ब्लॉक के पास) वह अवैध अंग्रेजी शराब बेचते धरा गया। मौके पर 41 बोतल, 210 अद्दे, 141 पव्वे व दो लाख, 53 हजार की नगदी भी बरामद हुई है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर थाने में ले आई।
मुकदमा दर्ज-
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 60 आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया। शुक्रवार को उसे न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश के बाद जेल भेज दिया है।
More Stories
नैनीताल: यातायात व्यवस्था होगी बेहतर, बनेंगे चार वनवे पुल, इतनी धनराशि मंजूर
उत्तराखंड: UKPSC ने इस परीक्षा का भर्ती कार्यक्रम जारी किया, देखें
उत्तराखंड: बाघ का आतंक, महिला को बनाया निवाला