हल्द्वानी: दुल्हे की इस हरकत से दुल्हन का चढ़ा पारा, शादी से किया इंकार, जानें पूरा मामला

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के हल्द्वानी के वनभूलपुरा थाना क्षेत्र से एक मामला सामने आया है। यहां दूल्हे की हरकत से परेशान होकर दुल्हन ने शादी से इन्कार कर दिया।

जानें पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार इस संबंध में पुलिस को एक युवक ने शिकायती पत्र भेजा। जिसमें कहा गया है कि उसकी बहन की शादी समीर पुत्र नसीर अहमद निवासी देवराड़ा थराली चमोली के साथ तय हुई थी। अगस्त 2022 में सगाई के बाद एक मार्च 2023 को शादी की तारीख तय हुई थी। लेकिन इससे पहले ही दूल्हे और उसके परिजनों ने कहा कि उन्हें तिथि को लेकर असमंजस हो गया है, अब वह बारात दस मार्च को लाएंगे। इस दिन 100 की जगह 150 लोग बारात में शामिल होंगे। शादी के दिन कार भी देनी पड़ेगी। पहले से पूरी तैयारी कर चुके लड़की वालों को कुछ नहीं सूझा तो दुल्हन ने ही शादी करने से मना कर दिया। दुल्हन ने दुल्हे पक्ष के दहेज़ की मांग को देखकर यह कदम उठाया।

मुकदमा दर्ज

साथ ही दुल्हन पक्ष ने अब तक हुए खर्च की भरपाई करने की डिमांड रखी है। इसके अलावा वनभूलपुरा थाने में दूल्हे समीर, उसके पिता नसीर अहमद, मां, बड़ी बहन और छोटे भाई के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।